वाशिंग्टन के ग़ैर क़ानूनी हस्तक्षेप के विरुद्ध वेनेज़ुएला सरकार का समर्थन जारी रहेगाः ईरान
(last modified Sat, 19 Jan 2019 15:11:49 GMT )
Jan १९, २०१९ २०:४१ Asia/Kolkata
  • वाशिंग्टन के ग़ैर क़ानूनी हस्तक्षेप के विरुद्ध वेनेज़ुएला सरकार का समर्थन जारी रहेगाः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासमी ने वेनेज़ुएला के आंतरिक मामलों में अमरीका के विदेशमंत्रालय की हस्तक्षेपपूर्ण कार्यवाहियों और बयानों की निंदा करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की सरकार, वाशिंग्टन के ग़ैर क़ानूनी हस्तक्षेप के मुक़ाबले में वेनेज़ुला की क़ानूनी सरकार और राष्ट्र का समर्थन करता है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बहराम क़ासमी ने कहा कि हमारा मानना है कि वेनेज़ुएला का आंतरिक मामला देश के संविधान के आधार पर केवल राजनैतिक वार्ता द्वारा ही हल हो सकता है।

श्री बहराम क़ासमी ने बल दिया कि वेनेज़ुएला के मामले में हर प्रकार का विदेशी हस्तक्षेप निर्रथक रहा है और इससे केवल हालात और अधिक जटिल होंगे।

इससे पहले वेनेज़ुएला के विदेशमंत्रालय ने कहा था कि अमरीका वेनेज़ुएला मे विद्रोह कराना चाहता है। 

वेनेज़ुएला के विदेशमंत्रालय के जारी बयान में काराकास के विरुद्ध अमरीका की ओर से लगाए गये प्रतिबंधों को अत्याचारपूर्ण और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ख़तरा क़रार दिया गया है। 

ज्ञात रहे कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादूरू ने कुछ दिन पहले ही अपने दूसरे दौरे की शपथ उठाई है। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने वेनेज़ुएला के आंतरिक मामलों में अमरीका के हस्तक्षेप की खुलकर निंदा की थी। (AK)

टैग्स