Jan २८, २०१९ १९:०७ Asia/Kolkata
  • वार्सा बैठक,  ईरान और यूरोप के बीच मतभेद पैदा होने का कारण हैः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने ईरान विरोधी वार्सा बैठक को ईरान और कुछ यूरोपीय देशों के बीच मतभेद का कारण क़रार दिया है।

श्री बहराम क़ासिमी ने साप्ताहिक प्रेस कांफ़्रेंस में ईरान विरोधी वार्सा बैठक के बारे में कहा कि यह निर्धारित लक्ष्यों के साथ अमरीका की एक कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ में प्रविष्ट होने वाले कुछ देशों की प्रवृत्ति के दृष्टिगत जो क्षेत्र की कुछ समस्याओं में स्पष्ट भूमिका रखते हैं, ईरान और कुछ यूरोपीय देशों के बीच मतभेद को पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस सवाल के जवाब कि एसपीवी नामक वित्तीय मैकेनिज़्म बनाने और परमाणु समझौते में लंदन की भूमिका के दृष्टिगत क्या ब्रिटेन के विदेशमंत्री जेर्मी हन्ट वार्सा बैठक में भाग लेेंगे? कहा कि ईरान पूरी सूक्ष्मता के साथ वार्सा बैठक पर नज़र रखे हुए है और कूटयनिक स्तर पर भी अनेक कार्यवाहियां की गयी हैं।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने उप विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची की कुछ यूरोपीय देशों की यात्रा के बारे में कहा कि यह यात्रा, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के साथ वार्ता और कुछ यूरोपीय देशों से द्विपक्षीय संबंधों और आपसी रुचि के विषयों पर चर्चा के लिए हो रही है। 

अमरीका ने ईरान के विरुद्ध अपनी गतिविधियों के तहत पोलैंड की राजधानी वार्सा में 13 और 14 फ़रवरी 2019 को होने वाली वार्सा कांफ़्रेंस का शीर्षक "मध्यपूर्व में शांति और सुरक्षा" क़रार दिया है।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी और रूस सहित बहुत से देशों ने वार्सा बैठक में भाग लेने ने इनकार कर दिया है। फ़ेडरिका मोग्रेनी ने सोमवार को ब्रसल्ज़ में यूरोपीय संघ के विदेशमंत्रियों की बैठक के अवसर पर कहा कि वह वार्सा बैठक में भाग लेने के बजाए अदीसअबाबा में यूरोपीय संघ की बैठक में भाग लेंगी। फ़्रांस ने कहा है कि इस बैठक में निम्न स्तर पर भाग लिया जाएगा जबकि जर्मनी और ब्रिटेन ने भाग लेने के लिए अब तक अपनी तत्परता की घोषणा नहीं की है।

रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने इससे पहले घोषणा की थी कि मास्को को वार्सा बैठक में भाग लेने के लिए आधिकारिक निमंत्रण मिल गया जिसका प्रबंध अमरीका ने किया है किन्तु मास्को का मानना है कि इस प्रकार की बैठक मध्यपूर्व के मामलों के समाधान में सहायक सिद्ध नहीं होगी।(AK)

टैग्स