यमन के बारे में ईरान ने किसी भी देश से कोई वादा नहीं किया है, क़ासमी
(last modified Mon, 18 Feb 2019 07:00:58 GMT )
Feb १८, २०१९ १२:३० Asia/Kolkata
  • यमन के बारे में ईरान ने किसी भी देश से कोई वादा नहीं किया है, क़ासमी

यमन के बारे में किसी भी तरह का कोई वादा करने के ब्रिटेन के दावे को ईरान ने ख़ारिज कर दिया है।  

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ईरान ने यमन के बारे में किसी भी देश या पक्ष से कोई वादा नहीं किया है।

ब्रिटिश विदेश मंत्री जेरमी हंट ने हाल ही में दावा किया था कि ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने यमन के बारे में बातचीत की है और कुछ वादे किए हैं।

विदेश मंत्रालय क प्रवक्ता बहराम क़ासमी ने कहा, यमन एक स्वाधीन देश है और इस देश के बारे में कोई भी फ़ैसला करने का अधिकार यमनी जनता को है। ईरान, यमन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है।

क़ासमी का कहना था कि यमन संकट का शांतिपूर्ण समाधान और यमन की निर्दोष जनता के नरसंहार को रुकवाने के लिए ईरान ने हमेशा कोशिश की है, ईरानी विदेश मंत्री ने भी यमन संकट के समाधान के लिए अथक प्रयास किए हैं। msm

 

टैग्स