हिज़बुल्लाह को आतंकवादी गुटों की सूचि में शामिल करने की ईरान ने की भर्त्सना
(last modified Sat, 02 Mar 2019 10:47:48 GMT )
Mar ०२, २०१९ १६:१७ Asia/Kolkata
  • हिज़बुल्लाह को आतंकवादी गुटों की सूचि में शामिल करने की ईरान ने की भर्त्सना

ब्रिटेन द्वारा हिज़बुल्लाह को आतंकवादी गुटों की सूचि में शामिल करने की ईरान ने कड़ी भर्त्सना की है।

विदेश मंत्रालय का कहना है कि ब्रिटेन की ओर से लेबनान के हिज़बुल्लाह आन्दोलन को आतंकवादी गुटों की सूचि में शामिल करना, लेबनान में इस संगठन की क़ानूनी हैसियत को अनदेखा करने जैसा है।

बहराम क़ासेमी ने कहा कि लेबनान में हिज़बुल्लाह की सामाजिक और राजनीतिक जड़ें बहुत गहरी है और वह वहां के चुनावों में भी शामिल रहा है।  उन्होंने कहा कि हिज़बुल्लाह संगठन लेबनान की संसद में भी उपस्थित है और लेबनान सरकार में उसके भी मंत्री हैं।  बहराम क़ासेमी का कहना था कि हिज़बुल्लाह स्वंय आतंकवाद की भेंट चढ़ा है।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दाइश जैसे आतंकवादी गुट को परास्त करने में हिज़बुल्लाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान, हिज़बुल्लाह को ऐसे वैध आन्दोलन के रूप में देखता है जो लेबनान में शांति एवं स्थिरता को बनाए रखने में प्रभावी भूमिका निभा रहा है।  क़ासेमी ने कहा कि हिज़बुल्लाह आन्दोलन को आतंकवादी गुटों की सूचि में शामिल करके ब्रिटेन, हिज़बुल्लाह की महत्वपूर्ण भूमिका को प्रभावहीन नहीं बना सकता। 

टैग्स