ट्रम्प अपने बयानों और नीतियों से विश्व शांति को ख़तरे में डाल रहे हैं, लारीजानी
(last modified Mon, 25 Mar 2019 07:40:45 GMT )
Mar २५, २०१९ १३:१० Asia/Kolkata
  • ट्रम्प अपने बयानों और नीतियों से विश्व शांति को ख़तरे में डाल रहे हैं, लारीजानी

ईरानी संसद सभापति अली लारीजानी ने अवैध अधिकृत सीरियाई क्षेत्र गोलान हाइट्स के बारे में अमरीकी राष्ट्रपति की हालिया भड़काऊ टिप्पणी की निंदा की है।

संसद सभापति लारीजानी ने गोलान हाइट्स पर ज़ायोनी शासन के क़ब्ज़े को औपचारिकता प्रदान करने वाले अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बयान को अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों और प्रस्तावों का खुला उल्लंघन क़रार दिया।

उन्होंने कहा, ट्रम्प के बयानों और नीतियों से मध्यपूर्व और विश्व शांति के लिए एक गंभीर ख़तरा उत्पन्न हो गया है, इसलिए विश्व समुदाय को चाहिए कि ट्रम्प की नीतियों का मुक़ाबला करने के लिए गंभीर क़दम उठाए, ताकि क्षेत्र को किसी नए संकट से बचाया जा सके।

लारीजानी का कहना था कि वाशिंगटन द्वारा तेल-अवीव का अंधा समर्थन, न्यूज़ीलैंड में मस्जिद पर आतंकवादी हमले जैसी आतंकवादी कार्यवाहियों का मूल कारण है। msm

 

टैग्स