60 दिन का समय आगे नहीं बढ़ेगा, दूसरा क़दम उठा लिया हैः ईरान
(last modified Wed, 19 Jun 2019 09:40:20 GMT )
Jun १९, २०१९ १५:१० Asia/Kolkata
  • 60 दिन का समय आगे नहीं बढ़ेगा, दूसरा क़दम उठा लिया हैः ईरान

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने कहा है कि 2015 के परमाणु समझौते जेसीपीओए के बाक़ी बचे हुए पक्षों के लिए उनकी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए 60 दिन का जो समय दिया गया है उसे ईरान आगे नहीं बढ़ाएगा।

बहरूज़ कमालवंदी ने न्यूज़ एजेंसी आईसीएएनए से बुधवार को इंटरव्यू में कहाः "जेसीपीओए के बचे हुए पक्षों के लिए 2 महीने की निर्धारित अवधि आगे नहीं बढ़ेगी।"

उन्होंने कहा कि ईरान ने जेसीपीओए के तहत अपनी कुछ प्रतिबद्धताओं को स्थगित करने के लिए दूसरा क़दम उठा लिया है और इस संबंध में वह अपनी समयसारणी का अनुसरण करेगा।

इससे पहले ईरान एलान कर चुका है कि वह 27 जून को देश में युरेनियम संवर्धन के उत्पादन की 300 किलोग्राम की सीमा पार कर जाएगा। हालांकि योरोप के पास अभी भी जेसीपीओए को बचाने के लिए वक़्त है।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने कहा कि अब यह मुमकिन नहीं है कि हम अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करें और जेसीपीओए के बाक़ी बचे हुए सदस्य व्यवहारिक रूप से कुछ न करें। (MAQ/N)

 

टैग्स