ईरान की ब्रिटेन को कड़ी चेतावनी, तेहरान, लंदन को उसी की ज़बान में जवाब देगा
(last modified Fri, 05 Jul 2019 15:31:28 GMT )
Jul ०५, २०१९ २१:०१ Asia/Kolkata
  • ईरान की ब्रिटेन को कड़ी चेतावनी, तेहरान, लंदन को उसी की ज़बान में जवाब देगा

ईरान की इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के सचिव मोहसिन रिज़ाई ने कहा है कि अगर लंदन ईरान के चार जुलाई को पकड़े जाने वाले आयल टैंकर को नहीं छोड़ता है तो तेहरान भी ब्रिटेन को उसी की ज़बान में जवाब देगा।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान की इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के सचिव मोहसिन रिज़ाई पांच जुलाई को किए एक ट्वीट में कहा कि ईरान ने 'कभी कोई संघर्ष शुरू नहीं किया लेकिन उसे धौंस जमाने वालों को बग़ैर किसी झिझक के जवाब देना आता है।' उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की ओर से ईरानी तेल टैंकर न छोड़े जाने की स्थिति में तेहरान, लंदन को मुंहतोड़ जवाब देगा।

इससे पहले ईरान के विदेश मंत्रालय में पश्चिमी यूरोप के प्रभारी ने इस कार्यवाही को अस्वीकार्य बताते हुए इस तेल टैंकर को तत्काल स्वंतत्र करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन की यह कार्यवाही, अमरीका की उन वर्चस्ववादी कार्यवाहियों जैसी है जिसका विरोध यूरोपीय देश सदैव करते आए हैं। इस बीच ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसवी ने गुरुवार की रात विदेश मंत्रालय में ब्रिटिश राजदूत को तलब किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि ईरान के आयल टैंकर को रोकना ग़ैर क़ानूनी और उत्तेजक क़दम है तथा ख़तरनाक परम्परा है। (RZ)

टैग्स