सुषमा स्वराज के निधन पर ईरानी विदेशमंत्री ने प्रकट की संवेदना
(last modified Wed, 07 Aug 2019 01:44:47 GMT )
Aug ०७, २०१९ ०७:१४ Asia/Kolkata
  • सुषमा स्वराज के निधन पर ईरानी विदेशमंत्री ने प्रकट की संवेदना

भारत की पूर्व विदेशमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया जिस पर ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने गहरी संवेदना प्रकट की है।

भारत की पूर्व विदेशमंत्री  सुषमा स्वराज कुछ समय से बीमार चली  थीं और इसी लिए भाजपा की वर्तमान सरकार में उन्होंने कोई पद नहीं लिया। विदेशमंत्री के रूप में उन्होंने भारत की सेवा की।

दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक प्रकट  करते हुए कहा कि भारतीय राजनीति में एक शानदार अध्याय समाप्त हो गया है । 

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया कि  सुषमा जी का निधन एक व्यक्तिगत क्षति है,  उन्होंने भारत के लिए जो भी किया उसके लिए देश उन्हें हमेशा याद रखेगा।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ ने भारत सरकार और जनता के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सुषमा स्वराज की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

विदेशमंत्री ने ट्वीट किया कि भारत के विदेशमंत्रालय में सुषमा स्वराज की उपस्थिति के दौरान मेरी उनसे लाभदायक व फलदायक वार्ताएं हुई हैं। 

भारत की पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने विदेशमंत्री रहते हुए ईरान का दौरा भी किया था और ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ातें की थीं।

वह सन 2014 से 2019 तक नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री रही थीं। (Q.A.)

टैग्स