फ़ार्स खाड़ी में तनाव कम करने के विषय पर ईरानी विदेश मंत्री और जापानी प्रधान मंत्री ने की चर्चा
(last modified Wed, 28 Aug 2019 08:00:26 GMT )
Aug २८, २०१९ १३:३० Asia/Kolkata
  • फ़ार्स खाड़ी में तनाव कम करने के विषय पर ईरानी विदेश मंत्री और जापानी प्रधान मंत्री ने की चर्चा

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने जापान की अपनी यात्रा के दौरान इस देश के प्रधान मंत्री शिंज़ो आबे से मुलाक़ात की है।

बुधवार को ज़रीफ़ ने आबे के साथ मुलाक़ात में परमाणु समझौते के भविष्य के साथ ही क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर विचार विमर्श किया और क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।

इस मुलाक़ात के बाद, ईरानी विदेश मंत्री ने ट्वीट करके बताया, तेहरान और टोक्यो के बीच दोस्ताना रिश्तों को अधिक मज़बूत करने, फ़ार्स खाड़ी में तनाव कम करने और परमाणु समझौते को बचाने के विषयों पर जापानी प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री के साथ बातचीत सार्थक रही। msm

 

टैग्स