जर्मनी के अस्पताल में आग लगने से मरीजों में मची अफरा-तफरी  
(last modified Tue, 04 Apr 2023 12:45:09 GMT )
Apr ०४, २०२३ १८:१५ Asia/Kolkata
  • जर्मनी के अस्पताल में आग लगने से मरीजों में मची अफरा-तफरी  

जर्मनी के एक अस्पताल में आग लगने से मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

आग की लपटें इतनी भीषण थी कि वह तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। इससे भर्ती मरीज भी इधर-उधर उठ कर भागने लगे।

तत्काल इसकी सूचना फायर विभाग को दी गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। मगर तब तक चार लोग झुलस चुके थे। आग लगने की घटना को संदिग्ध माना जा रहा है और इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

इस दौरान पूरी इमारत में धुआं भरने से मरीजों की हालत बिगड़ने लगी। 40 से अधिक लोगों को अस्पताल में धुआं फैलने के दौरान सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना जर्मनी की राजधानी बर्लिन के एक अस्पताल में हुई। आग लग जाने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अग्निशमन सेवा ने कहा कि आग सोमवार तड़के अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी जिसे अब बुझा लिया गया है।

जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए की खबर के अनुसार अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि आग एक बिस्तर से शुरु हुई। पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और आगजनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। mm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स