आईएईए अपनी ज़िम्मेदारी निष्पक्ष व पेशेवराना तरीक़े से अंजाम देः जवाद ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i79126-आईएईए_अपनी_ज़िम्मेदारी_निष्पक्ष_व_पेशेवराना_तरीक़े_से_अंजाम_देः_जवाद_ज़रीफ़
विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के कार्यवाहक महानिदेशक कॉर्नेल फ़ेरूटा के साथ भेंट में बल दिया कि एजेंसी अपनी ज़िम्मेदारी निष्पक्ष व पेशेवराना तरीक़े से अंजाम दे। इसी प्रकार उन्होंने एजेंसी से राज़ की रक्षा करने पर भी बल दिया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०८, २०१९ १८:५१ Asia/Kolkata
  • आईएईए अपनी ज़िम्मेदारी निष्पक्ष व पेशेवराना तरीक़े से अंजाम देः जवाद ज़रीफ़

विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के कार्यवाहक महानिदेशक कॉर्नेल फ़ेरूटा के साथ भेंट में बल दिया कि एजेंसी अपनी ज़िम्मेदारी निष्पक्ष व पेशेवराना तरीक़े से अंजाम दे। इसी प्रकार उन्होंने एजेंसी से राज़ की रक्षा करने पर भी बल दिया।

रविवार को मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कॉर्नेल फ़ेरूटा से मुलाक़ात में कहा कि योरोपीय पक्षों के परमाणु समझौते पर प्रतिबद्ध न होने के बाद, ईरान ने इस समझौते के 36वें अनुच्छेद के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करने का क़दम उठाया।

ईरानी विदेश मंत्री ने इसी प्रकार ईरान और आईएईए के बीच व्यापक सहयोग की ओर इशारा किया, जिसके नतीजे में आईएईए ने अपनी अनेक रिपोर्टों में ईरान में जेसीपीओए के लागू होने की पुष्टि की।

कॉर्नेल फ़ेरूटा ने भी इस अवसर पर आईएईए की ओर से विश्वास बहाली की कोशिश की ओर इशारा करते हुए बल दिया कि एजेंसी सत्यापन की गतिविधियां निष्पक्ष व पेशेवराना तरीक़े से अंजाम देगी।

कॉर्नेल फ़ेरूटा रविवार तड़के ईरानी अधिकारियों से मुलाक़ात के लिए तेहरान पहुंचे।(MAQ/N)