संसदीय चुनाव के लिए प्रचार थमा, मतदान में भरपूर ढंग से भाग लेने पर अधिकारियों का बल
ईरान में ग्यारहवीं संसद के चुनाव के लिए प्रचार का समय गुरुवार की सुबह समाप्त हो गया और शुक्रवार को मतदान होगा।
ईरान के क़ानूनों के अनुसार चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी, मतदान शुरू होने से 24 घंटे पहले तक प्रचार कर सकते हैं। इसके बाद सोशल मीडिया समेत किसी भी प्लेटफ़ार्म पर प्रचार पर प्रतिबंध होता है। ईरान के चुनाव आयुक्त जमाल उर्फ़ ने बताया है कि इस चुनाव में पांच करोड़ 79 लाख 18 हज़ार 159 लोगों को मताधिकार हासिल है। 208 चुनावी क्षेत्रों में लगभग 55 हज़ार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
इस बीच ईरान के अनेक अधिकारियों ने जनता से चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के प्रमुख आयतुल्लाह सादिक़ आमुली लारीजानी ने कहा है कि दो इस्फ़ंद (21 फ़रवरी) के चुनाव, धार्मिक प्रजातंत्र के लिए बहुत अहम हैं और हमें आशा है कि जनता के हर वर्ग के लोग चुनाव में भरपूर ढंग से भाग लेंगे राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय मामलों में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के सलाहकार अली अकबर विलायती ने भी संसदीय चुनाव के अवसर पर एक बयान जारी करके जनता को मतदान केंद्रों पर उपस्थित होने और योग्य लोगों के चयन का निमंत्रण देते हुए कहा है कि चुनाव में जनता की अधिकतम उपस्थिति, देश की सुरक्षा व शक्ति को सुनिश्चित बनाती है। (HN)