ईरान, 171 चुनावी क्षेत्रों की मतगणना पूरी, 7 चुनावी क्षेत्रों में दूसरे चरण में होंगे मतदान
(last modified Sat, 22 Feb 2020 19:44:12 GMT )
Feb २३, २०२० ०१:१४ Asia/Kolkata
  • ईरान, 171 चुनावी क्षेत्रों की मतगणना पूरी, 7 चुनावी क्षेत्रों में दूसरे चरण में होंगे मतदान

ईरान के मुख्य चुनाव आयोग ने देश के ग्यारहवें संसदीय चुनाव के 171 चुनावी क्षेत्रों के परिणाम आने की सूचना दी है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्रालय के चुनाव आयोग के प्रवक्ता सैयद इस्माईल मूसवी ने शनिवार को बताया कि कुल 208 चुनावी क्षेत्रों में से 171 चुनावी क्षेत्रों की मतगणना पूरी हो गयी है।

श्री मूसवी ने कहा कि अब तक सात चुनावी क्षेत्रों की चुनाव दूसरे चरण में चले गये हैं।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने यह बयान करते हुए कि बड़े शहरों के चुनाव परिणामों की घोषणा रविवार तक कर दी जाएगी, कहा कि शनिवार तक अधिकतर चुनावी क्षेत्रों में मतगणना पूरी हो गयी और परिणामों की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी।

उनका कहना था कि संसदीय चुनावों के ग्यारहवें चरण और विशेषज्ञ परिषद के मध्यावधि चुनाव में जनता की कितनी भागीदारी हुई इसकी घोषणा भी मतगणना पूरी होने के बाद की जाएगी।

ईरान में ग्यारवहें संसदीय चुनाव में 7 हज़ार से ज़्यादा उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें 290 उम्मीदवार जीत कर संसद में पहुंचेंगे। (AK)

टैग्स