अमरीका बड़ा झूठा है, कोई अब उसके धोखे में नहीं आताः ईरान
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने ईरानी कूटनयिकों के विरुद्ध अमरीकी विदेशमंत्री के निराधार दावों के जवाब में कहा कि अब कोई भी तेहरान के बारे में अमरीका के झूटे दावों पर विश्वास नहीं करता।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई राजदूत मजीद तख़्त रवान्ची ने ईरानी कूटनयिकों के विरुद्ध अमरीकी विदेशमंत्री के निराधार दावों के जवाब में कहा कि अब कोई भी देश या व्यक्ति तेहरान के बारे में अमरीका के झूठे दावों पर विश्वास नहीं करता।
ज्ञात रहे कि युद्धोन्माद के लिए प्रसिद्ध अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने ट्वीट किया कि तुर्की में एक हत्या की घटना में ईरानी कूटनयिक लिप्त हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई राजदूत मजीद तख़्त रवान्ची ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा कि एक ऐसे समय में कि जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के विरुद्ध युद्ध में व्यस्त है और अमरीका से मांग कर रही है कि वह अपने आर्थिक आतंकवाद को बंद करे, अमरीकी विदेशमंत्री ने इस ख़तरनाक महामारी की स्थिति की परवाह किए बिना ईरानी कूटनयिकों के विरुद्ध झूठे प्रोपेगैंडे करना शुरु कर दिए हैं।
मजीद तख़्त रवान्ची ने कहा कि ईरान के विरुद्ध अमरीकी अधिकारियों के निरधार आरोपों की कोई सीमा नहीं है और अब कोई भी अमरीका के झूठ और धोखे में नहीं आता। (AK)