नौसेना के अभ्यास के दौरान दुर्घटना पर राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदना
राष्ट्रपति रूहानी ने सोमवार को ईरान की सेना के कमांडर इन चीफ को संदेश भेजकर नौसेना के अभ्यास के दौरान हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति रूहानी ने सोमवार को ईरान की सेना के कमांडर इन चीफ मेजर जनरल सैयद अब्दुर्रहीम मूसवी को संबोधित करते हुए सैन्य अभ्यास के दौरान घटी घटना पर खेद जताया है।
अपने शोक संदेश के डा. हसन रूहानी ने इस घटना में शहीद होने वालों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने घायल होने वाले की शीघ्र ठीक होने की कामना की है।रविवार की शाम ओमान सागर में ईरान की नौसेना के अभ्यास के दौरान एक दुर्घटना में 19 सैनिक शहीद और 15 अन्य घायल हो गए हैं। यह दुर्घटना रविवार को उस समय घटी जब ईरानी नौसेना के कई जहाज़, जस्क और चाबहार बंदरगाहों के पास सैन्य अभ्यास कर रहे थे। ईरान की नौसेना के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी करके कहा है कि विशेषज्ञों द्वारा इस घटना की गहन जांच से पहले इस बारे में हर प्रकार की अटकलों से बचा जाए।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के अतरिक्त आईआरजीसी प्रमुख हुसैन सलामी, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी और विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने अलग-अलग संदेश भेजकर देश की सशस्त्र सेना के प्रमुख वरिष्ठ नेता और शहीद तथा घायल होने वालों और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई है।