ईरान, कोरोना से मुक़ाबले में पास हो गया, वायरस ख़त्म नहीं होगा, सबको इसके लिए तैयार रहना होगा
(last modified Sat, 20 Jun 2020 10:40:29 GMT )
Jun २०, २०२० १६:१० Asia/Kolkata
  • ईरान, कोरोना से मुक़ाबले में पास हो गया, वायरस ख़त्म नहीं होगा, सबको इसके लिए तैयार रहना होगा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने दुनिया के अन्य देशों यहां तक कि विकसित देशों की तुलना में कोरोना महामारी से मुक़ाबले में देश के कारनामे को स्वीकार्य बताया है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को राष्ट्रीय आपदा आयोग की बैठक में कहा कि इस महामारी ने यातायात, पर्यटन, अर्थव्यवस्था, शिक्षा यहां तक कि चिकित्सा के विभागों को बहुत अधिक नुक़सान पहुंचाया।

उनका कहना था कि ईरान ने स्वास्थ्य विभाग के बलिदान और सभी लोगों के सहयोग से जिसमें जनता और सशस्त्र बल के जवान भी शामिल हैं, कोरोना से मुक़ाबले में जीत दर्ज की है।

 राष्ट्रपति ने कहा कि जैसा कि वैैज्ञानिकों और चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों ने बयान किया है कि यह नहीं कहा जा सकता कि कोरोना महामारी कब ख़त्म होगी। 

उनका कहना था कि विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों का ख़याल है कि यह वायरस ख़ुद ही समाप्त नहीं होगा, इसीलिए हम सबको इससे लंबी लड़ाई के लिए तैयार रखना चाहिए।

राष्ट्रपति ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी, सरकार और जनता हमेशा की भांति एक दूसरे के साथ रहेंगे और इन कठिन दिनों को सफलता के साथ गुज़ारेंगे। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

टैग्स