ईरान में 24 घंटे में 2 536 नए केस, अमरीका, ब्राज़ील, रूस, भारत और ब्रिटेन में कोरोना वायरस की ताज़ा हालत
(last modified Mon, 29 Jun 2020 11:27:19 GMT )
Jun २९, २०२० १६:५७ Asia/Kolkata
  • ईरान में 24 घंटे में 2 536 नए केस, अमरीका, ब्राज़ील, रूस, भारत और ब्रिटेन में कोरोना वायरस की ताज़ा हालत

ईरान में 1 लाख 86 हज़ार से ज़्यादा लोग करोना वायरस से ठीक हो चुके हैं।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के मरीज़ों में 1 लाख 86 हज़ार 180 लोग ठीक हो चुके हैं और ढाई हज़ार से ज़्यादा लोग इस वायरस की ताज़ा चपेट में आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रवक्ता सीमा सादात लारी ने सोमवार को प्रेस कान्फ़्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2 हज़ार 536 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 1 हज़ार 461 लोग भर्ती हुए और बाक़ी लोगों को चेकअप और ज़रूरी दवाओं के साथ घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ईरान में अब कोविड-19 की चपेट में आने वालों की तादाद 2 लाख 25 हज़ार 205 हो गयी है।

इसी तरह उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 162 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुयी है। इस तरह कोरोना वायरस कोविड-19 से ईरान में मरने वालों की कुल तादाद अब 10 हज़ार 670 हो गयी है।   दुनिया में अब तक 1 करोड़, 2 लाख, 72 हज़ार 143 लोग कोरोना वायरस की चपेट आ चुके हैं, जिसमें 55 लाख 73 हज़ार 549 लोग ठीक हो चुके हैं और 5 लाख 4 हज़ार 965 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीका, ब्राज़ील, रूस, भारत और ब्रिटेन में क्रमशः कोरोना वायरस के सबसे ज़्यादा केस हैं। अमरीका में 2,637,180, ब्राज़ील में 1,345,254, रूस में 641,156, भारत में 549,986 और ब्रिटेन में 311,151 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। (MAQ/N)

 

टैग्स