ईरान से बड़ी ख़ुशख़बरी, कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार, ट्राएल भी सफल
(last modified Tue, 15 Sep 2020 08:03:09 GMT )
Sep १५, २०२० १३:३३ Asia/Kolkata
  • ईरान से बड़ी ख़ुशख़बरी, कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार, ट्राएल भी सफल

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रबंधक ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने और मौजूद समस्याओं का ब्योरा दिया है।

डाक्टर हुसैन वतनपूर ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के बारे में कहा कि वैक्सीन बनाने के बारे में महत्वपूर्ण कार्यवाहियां की गयी हैं और अब हम वैक्सीन के उत्पादन की तकनीक तक पहुंच गये हैं। उनका कहना था कि वैक्सीन बनाने में हमें अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना है और अब तक हम डब्ल्यूएचओ के मानकों तक पहुंचने वाले वैक्सीन नहीं बना सके, हम अभी वैक्सीन के बारे में वैज्ञानिक शोधों और वैक्सीन के प्रयोग के बारे में आने वाली रिपोर्टों की प्रतीक्षा कर रहे है।

उनका कहना था कि वैक्सीन बनाने के कई चरण हैं, यह एक जटिल प्रक्रिया है और हमें सुरक्षा से लेकर हर विषय को नज़र में रखना होगा। उनका कहना था कि वैक्सीन बन जाने के बाद जानवरों पर उसका टेस्ट शुरु होगा और उसके साइड इफ़ेक्ट्स की गहन समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही उसे इंसानों पर आज़माया जाएगा। उनका कहना था कि समस्त विशेषताओं के साथ इस पर्कार की वैक्सीन तैयार होने में एक साल से अधिक का समय लगेगा।

उन्होंने देश में कोरोना वैक्सीन बनने के बारे में कहा कि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली ईरानी कंपनियों ने वैक्सीन का टेस्ट जानवरों पर किया और जल्द ही इंसानों पर होगा।

उनका कहना था कि वैक्सीन से कुछ समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं और अगर वायरस ख़ुद ही कमज़ोर पड़ जाए तो अच्छा है तो हमें वैक्सीन की ज़रूरत ही नहीं होगी। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स