क्षेत्र के इतिहास में आयतुल्लाह सीस्तानी की भूमिका अमर रहेगीः जनरल क़ाआनी
(last modified Tue, 29 Sep 2020 16:26:58 GMT )
Sep २९, २०२० २१:५६ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र के इतिहास में आयतुल्लाह सीस्तानी की भूमिका अमर रहेगीः जनरल क़ाआनी

आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर ने इलाक़ के इतिहास में इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी की भूमिका को अमर व प्रेरणादायक बताया है।

जनरल इस्माईल क़ाआनी ने मंगलवार को तेहरान में पवित्र प्रतिरक्षा के सीनियर सैनिकों से मुलाक़ात में तकफ़ीरी आतंकवाद से संघर्ष और विशेष रूप से इराक़ में दाइश को पराजित करने के मैदान में हालिया बरसों में क्षेत्र में आने वाले परिवर्तनों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि इराक़ी राष्ट्र की एकता के केंद्र, ध्रुव व मुख्य बिंदु के रूप में आयतुल्लाह सीस्तानी की भूमिका निर्णायक व बेजोड़ रही है। उन्होंने अमरीकी-ज़ायोनी-सऊदी षड्यंत्र अर्थात दाइश के मुक़ाबले में इराक़ी जनता के प्रतिरोध और सभी जातीयों, क़बीलों व लोगों पर आधारित स्वदेशी व जनाधारित शक्ति के निर्माण को आयतुल्लाह सीस्तानी के विवेक, बुद्धिमत्ता व केंद्रीय भूमिका का परिणाम बताया और उन्हें इराक़ में वरिष्ठ धार्मिक नेतृत्व की शक्ति व गर्व का प्रतीक क़रार दिया।

 

आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल इस्माईल क़ाआनी ने कहा कि इराक़ के सशस्त्र बलों और इसी तरह इस्लामी प्रतिरोध के समर्थन और इस्लामी समुदाय के दुश्मनों की चालों को नाकाम बनाने में आयतुल्लाह सीस्तानी की भूमिका ने क्षेत्र पर रणनैतिक व ऐतिहासिक प्रभाव डाले हैं। उन्होंने आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सीस्तानी की सराहना करते हुए आशा जताई कि ईश्वर की कृपा से निकट भविष्य में इराक़ से आक्रमणकारियों व अवैध क़ब्ज़ा करने वालों के निकल जाने के बाद इस देश के इस्लामी प्रतिरोध के शहीदों की उमंगें पूरी हो जाएंगी। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स