आज़रबाइजान और आर्मीनिया दोनों के संपर्क में है ईरान, पेश किया विवाद के हल का समग्र प्रोग्राम साथ ही दी कड़ी चेतावनी
(last modified Mon, 05 Oct 2020 10:27:46 GMT )
Oct ०५, २०२० १५:५७ Asia/Kolkata
  • आज़रबाइजान और आर्मीनिया दोनों के संपर्क में है ईरान, पेश किया विवाद के हल का समग्र प्रोग्राम साथ ही दी कड़ी चेतावनी

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा है कि ईरान अपनी पश्चिमी सीमाओं पर जारी घटनाओं पर गहरी नज़र रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों से हमारा लगातार संपर्क बना हुआ है और हमाने आज़रबाइजान और आर्मीनिया दोनों को सूचित कर दिया है कि काराबाख़ संकट के समाधान के लिए हर सहयोग करने को तैयार हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम दोनों पक्षों पर ज़ोर देते हैं कि आम नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करें और उन्हें युद्ध की पीड़ा में न झोंकें और दोनों ही देश यह बात भी समझ लें कि ईरान अपनी सीमाओं के क़रीब झड़पों को सहन नहीं करेगा।

सईद ख़तीबज़ादे ने मीडिया को बताया कि ईरान ने दोनों देशों के सामने विवाद के हल की समग्र योजना पेश की है और इस बारे में युद्धरत पक्षों से बातचीत के लिए तैयार है और आशा है कि दोनों पक्ष संघर्ष विराम के लिए पहल करेंगे।

दूसरी ओर आर्मीनिया के विदेश मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि आर्मीनिया की सेना ने आज़रबाइजान के भीतर शहरी आबादी पर हमले किए हैं।

दोनों ही पक्षों की ओर से एक दूसरे पर नागरिक प्रतिष्ठानों और मूल ढांचे को निशाना बनाने का आरोप लगाया जा रहा है।

इससे पहले ईरान और रूस के विदेश मंत्रियों ने काराबाख़ में तत्काल संघर्ष विराम की ज़रूरत पर ज़ोर दिया था और इस बात पर गहरी चिंता जताई थी कि विदेशों से आने वाले लड़ाके इस युद्ध में शामिल हो रहे हैं।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भी आर्मीनिया के प्रधानमंत्री से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा था कि इलाक़े में जारी हालात पर उन्हें गहरी चिंता है।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स