ट्रम्प की नीतियों को अमरीकी जनता और दुनिया ने नकार दिया
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव की ओर संकेत करते हुए कहा कि ट्रम्प सरकार की ग़लत नीतियों को न केवल पूरी दुनिया बल्कि अमरीकी जनता ने भी नकार दिया है।
राष्ट्रपति रूहानी ने रविवार को आर्थिक समन्वयक कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य अमरीकी सरकार को अतीत की ग़लतियों की भरपाई का एक अवसर मिला है और उसे चाहिए कि वह अंतर्राष्ट्रीय सिद्धांतों का सम्मान करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करे।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि ईरान ने परमाणु समझौते के समस्त पक्षों की ओर से ज़िम्मेदाराना प्रतिबद्धता की स्थिति में अपने वचनों पर अमल किया है और तेहरान, दुनिया के साथ सार्थक संयुक्त प्रक्रिया को अपनी रणनीति समझता है।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि ईरान की जनता ने थोपे गये आर्थिक युद्ध का डटकर मुक़ाबला करके यह सिद्ध कर दिया है कि अमरीका की ज़्यादा से ज़्यादा दबाव की नीतियां विफल हो गयी हैं।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि अब समय आ गया है कि पड़ोसियों के बीच सहयोग और संयुक्त प्रक्रिया बढ़ाकर क्षेत्र में शांति और विकास को विस्तृत किया जाए और अधिक से अधिक मज़बूती और तेज़ी के साथ देश के आर्थिक विकास और स्थिरता के मार्ग पर आगे बढ़ा जाए। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए