ईरान - अफ़ग़ानिस्तान संबंधों का आज ऐतिहासिक दिन , दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रेलवे लाइन हुयी शुरू
(last modified Thu, 10 Dec 2020 12:23:02 GMT )
Dec १०, २०२० १७:५३ Asia/Kolkata
  • ईरान - अफ़ग़ानिस्तान संबंधों का आज ऐतिहासिक दिन , दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रेलवे लाइन हुयी शुरू

इस्लामी गणतंत्र ईरान - अफ़ग़ानिस्तान के बीच रेलवे लाइन की आज शुरूआत हुयी। यह रेलवे लाइन ईरान के ख़वाफ़ इलाक़े से अफ़ग़ानिस्तान के हेरात इलाक़े  तक बिछाई गयी है।

दोनों देशों के राष्ट्रपतियों ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए ख़वाफ़ – हेरात रेलवे लाइन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

इस मौक़े पर ईरानी राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने कहा कि ईरान और अफ़ग़ानिस्तान एक संस्कृति, इतिहास और क्षेत्र में रहते हुए पूरे इतिहास में अच्छे पड़ोसी और एक दूसरे के सहायक रहे हैं। आज दोनों बड़े राष्ट्रों के संबंधों के इतिहास में ऐतिहासिक दिन है।

इस मौक़े पर अफ़ग़ान राष्ट्रपत अशरफ़ ग़नी ने कहा कि ख़वाफ़-हेरात परियोजना का अंजाम को पहुंचना, दोनों देशों की भविष्य में आर्थिक ख़ुशहाली तक पहुंचने के लिए निरंतर कोशिशों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि इस परियोजना के उद्घाटन के मौक़े पर शारीरिक रूप से हाज़िर रहूं मगर कोरोना की वजह से इस समारोह का वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए उद्घाटन हुआ।

ग़ौरतलब है कि ख़वाफ़ – हेरात रेलवे लाइन परियोजना के 4 टुकड़े हैं। पहला और दूसरा टुकड़ा 67 किलोमीटर ख़वाफ़ से शम्तीग़ तक ईरान के ख़ुरासान रज़वी प्रांत में पड़ता है। तीसरा और चौथा टुकड़ा अफ़ग़ानिस्तान में है, जिसका तीसरी टुकड़ा शम्तीग़ सीमा से रूज़नक स्टेशन तक 72 किलोमीटर लंबा है जबकि चौथा टुकड़ा रूज़नक से हेरात शहर तक 76 किलोमीटर लंबा है। (MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स