शहीद सुलैमानी के ख़ून का रंग हल्का नहीं होने देगा ईरान
(last modified Mon, 28 Dec 2020 09:53:58 GMT )
Dec २८, २०२० १५:२३ Asia/Kolkata
  • शहीद सुलैमानी के ख़ून का रंग हल्का नहीं होने देगा ईरान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हमने अमरीका व उसके क्षेत्रीय घटकों को संदेश दे दिया है कि वाॅशिंग्टन की वर्तमान सरकार अपने अंतिम दिनों में कोई नया ख़तरनाक खेल खेलने की कोशिश न करे और हम अपने देश की रक्षा में कण भर भी संकोच नहीं करेंगे।

सईद ख़तीबज़ादे ने सोमवार को वर्चुअल पत्रकार सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हम्दुल्लाह मुहिब की ईरान यात्रा की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि इस देश के विवादों व संकटों का एकमात्र समाधान राजनैतिक है और इस देश में अमरीका की विध्वंसक उपस्थिति के मद्देनज़र ईरान सभी अफ़ग़ान गुटों को समग्र वार्ता का निमंत्रण देता है। उन्होंने पिछले सप्ताह परमाणु समझौते के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के बारे में कहा कि विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने इस बैठक में बल देकर कहा कि सभी पक्षों को अपने वादों पर अमल करना चाहिए।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को एक इराक़ी प्रतिनिधि मंडल की तेहरान यात्रा के बारे में बताया कि इराक़ी प्रधानमंत्री के सलाहकार ईरान के निमंत्रण पर तेहरान पहुंचे हैं और उनसे क्षेत्र के ताज़ा हालात के बारे में विचार विमर्श किया गया है। ख़तीबज़ादे ने कहा कि ईरान की नीति अच्छे पड़ोस के सिद्धांत पर आधारित है लेकिन अमरीका ने ईरान के पड़ोसी देशों को अशांति की छावनी बना दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान ने कई बार अपने पड़ोसी व मित्र देशों से कहा है कि वे वाइट हाउस की उद्दंडी सरकार की अनदेखी करते हुए अपने दायित्वों का पालन करें और राष्ट्र संघ के घोषणापत्र के आधार पर ईरान को भी अपनी सीमाओं की क़ानूनी प्रतिरक्षा में कण भर भी शक नहीं है।

 

सईद ख़तीबज़ादे ने आईआरजीसी के कमांडर शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की अंतिम इराक़ यात्रा और उनकी हत्या के बारे में इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी के बयान पर ईरानी विदेश मंत्रालय की ओर से उठाए गए क़दमों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनरल सुलैमानी ने क्षेत्र में शांति के लिए सबसे ज़्यादा कोशिश की और क्षेत्र से आतंकवाद व वहाबियत के हिंसक चेहरों की समाप्ति उन्हीं की धरोहर है। प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका ने जनरल सुलैमानी की हत्या करके बहुत बड़ी ग़लती की है और निश्चित रूप से हत्या करने और हत्या का आदेश देने वाले अमरीकियों को सज़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ईरान शहीद सुलैमानी के ख़ून को कभी भी व्यर्थ नहीं जाने देगा। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स