प्रतिरोध के शहीदों का ख़ून, क़ुद्स का रास्ता खोलेगाः जनरल क़ाआनी
आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर ने स्पष्ट किया है कि प्रतिरोध के शहीदों का ख़ून, क़ुद्स को स्वतंत्र कराएगा।
फ़ार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल इस्माईल क़ाआनी ने मंगलवार को कहा कि पवित्र प्रतिरक्षा के दौरान शहीदों के ख़ून ने करबला का रास्ता खोला था और प्रतिरोध के शहीदों का ख़ून क़ुद्स का रास्ता खोलेगा।
उन्होंने बल देकर कहा कि शहीद क़ासिम सुलैमानी का रास्ता आज भी बाक़ी है जो अपनेआप में एक विचारधारा है। क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर के अनुसार यह विचारधारा उनका मार्गदर्शन करती है, जो इस मार्ग पर चलते हैं। उन्होंने कहा कि आज इस्लामी क्रांति पूरी दुनिया में मश्हूर हो चुकी है।
क़ुद्स ब्रिगेड के कमांडर जनरल इस्माईल क़ाआनी का कहना है कि अगर अमरीका पर कोई बुद्धिमान शासन करता तो वह कभी भी इस्लामी गणतंत्र ईरान जैसी ईश्वरीय व्यवस्था से नहीं टकराता। उन्होंने कहा कि अमरीकियों ने ईरान पर युद्ध थोप दिया किंतु यही युद्ध इस बात का अवसर बना कि संसार इस व्यवस्था को उचित ढंग से पहचाने।