वरिष्ठ नेता तक पहुंचाया गया पुतीन का संदेश
(last modified Sat, 06 Mar 2021 17:54:31 GMT )
Mar ०६, २०२१ २३:२४ Asia/Kolkata
  • वरिष्ठ नेता तक पहुंचाया गया पुतीन का संदेश

ईरान में मौजूद रूस के राजदूत ने विलादिमीर पुतीन के संदेश को वरिष्ठ नेता के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार के हवाले किया।

लवान जागारयान ने शनिवार को तेहरान में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार डाक्टर अली विलायती से भेंट की।  इस भेंट में उन्होंने रूस के राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन की ओर से भेजे गए संदेश को अली विलायती के हवाले किया।

डा. विलायती ने इस भेंटवार्ता में ईरान तथा रूस को दो महत्वपूर्ण दोस्त बताया।  उन्होंने कहा कि दोनो देशों के बीच व्यापारिक, आर्थिक, सांस्कृतिक सहयोग एवं स्ट्रैटेजिक संबन्धों ने इस दोस्ती को और अधिक मज़बूत किया है।  इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार ने बताया कि तेहरान और माॅस्को के संबन्ध, परस्पर सम्मान के आधार पर हैं। विलायती ने कुछ क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय परिवर्तनों की ओर संकेत करते हुए कहा कि क्षेत्रीय संबन्ध और दोनो पक्षों के इर्दगिर्द होने वाले परिवर्तन ईरान और रूस के बीच अधिक सहयोग एवं सहकारिता का कारण बने हैं।

इस भेंटवार्ता में रूस के राजदूत लवान जागारयान ने दोनो देशों के बीच फलते-फूलते संबन्धों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनो पक्षों ने संबन्धों को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रभावी क़दम उठाए हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ईरान के संसद सभापति मुहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ की माॅस्को यात्रा के दौरान इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई के संदेश को रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन के हवाले किया गया था।    

टैग्स