पश्चिम ने जेसीपीओए को कभी भी गंभीरता से लागू नहीं कियाः ज़रीफ़
(last modified Wed, 10 Mar 2021 13:17:13 GMT )
Mar १०, २०२१ १८:४७ Asia/Kolkata
  • पश्चिम ने जेसीपीओए को कभी भी गंभीरता से लागू नहीं कियाः ज़रीफ़

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि जेसीपीओए में वापसी के लिए अमरीका को क़दम आगे बढ़ाना चाहिए।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान को अब भी पश्चिमी देशों पर विश्वास नहीं है क्योंकि उन्होंने जेसीपीओए को कभी भी उचित ढंग से लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि अमरीका स्वयं ही परमाणु समझौते से निकला था इसलिए उसे इस समझौते में वापस आने के लिए भी ख़ुद ही क़दम उठाना होगा। ईरान के विदेशमंत्री ने तेहरान में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर इस सवाल के जवाब में कि क्या परमाणु समझौते को पुनः जीवित करने के लिए ईरान आगे बढ़ेगा? कहा कि ट्रम्प सरकार एक साल तक यह कहती रही कि हम परमाणु समझौते का पालन कर रहे हैं और इस दौरान आईएईए ने भी अपनी पांच रिपोर्टों में इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ये लोग पहले समस्या का समाधान करें और अगर मुश्किल अविश्वास है तो यह अविश्वास पश्चिमी देशों के प्रति ईरान की ओर से है क्योंकि उन्होंने कभी भी जेसीपीओए को उचित ढंग से लागू ही नहीं किया। उनको चाहिए कि वे इसका समाधान करें।  जैसे ही वे ऐसा करेंगे, इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के कथनानुसार हम परमाणु समझौते के लागू होने के इच्छुक हैं और उसको लागू करेंगे।

 

जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि शांति और सुरक्षा, पर्यावरण की तरह मानवीय विभूति है और हमें समझना चाहिए कि अशांत दुनिया में शांति नहीं मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि यह बात भी जाननी चाहिए कि हमारे बीच पाई जाने वाली बहुत सी समानताओं के बिना संसार में मिल जुलकर रहना कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें शांति, पर्यावरण और अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग का सम्मान करते हुए और आतंकवाद को त्यागते हुए लोगों पर आर्थिक दबाव डालना बंद करना चाहिए।  ईरान के विदेशमंत्री ने बल देकर कहा कि मनुष्य की अन्तरात्मा, शांति की इच्छुक है और हमारी ज़िम्मेदारी यह है कि इस बारे में हम सहयोग करें।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए