बस कुछ घंटे में ईरानी नए साल नौरोज़ का आग़ाज़
(last modified Sat, 20 Mar 2021 04:59:21 GMT )
Mar २०, २०२१ १०:२९ Asia/Kolkata
  • बस कुछ घंटे में ईरानी नए साल नौरोज़ का आग़ाज़

ईरान सहित मध्य और दक्षिण एशियाई देशों में ईरानी नौवर्ष नौरोज़ का आगाज़ हो रहा है।

इस अवसर पर ईरान, भारत, पाकिस्तान, आज़रबाइजान, ताजिकिस्तान, क़िरक़ीज़िस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, इराक़ और तुर्की सहित अनेक देशों में ईरानी नौवर्ष नौरोज़ का जश्न मनाया जाता है। ईरान में स्थानीय वक़्त के मुताबिक़ दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर, पाकिस्तान में 2 बजकर 37 मिनट पर और भारत में दोपहर बाद 3 बजकर 7 मिनट नया साल शुरू होगा। जिस वक़्त नया साल शुरू होने वाला होता है, लोग घर में मौजूद रहते हैं। सड़कों पर कुछ देर के लिए सन्नाटा छा जाता है।

इस अवसर पर इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा ख़ामेनई राष्ट्र को संबोधित करेंगे जो लाइव टेलिकास्ट होगा।

नौरोज़ के मौक़े पर ईरान में लोग, परिवार के बड़े बुज़ुर्गों से मुलाक़ात करते, उनका आशीर्वाद लेते, एक दूसरे को नए साल की बधाई देते, जश्न मनाते, नये कपड़े पहनते और बड़े बुज़ुर्ग, छोटों को ईदी देते हैं।

कोरोना पैन्डेमिक के मद्देनज़र, इस साल नौरोज़ के जश्न का तरीक़ा ज़रा बदला होगा। लोग, कोरोना पैन्डेमिक की वजह से एहतियात से काम लेंगे। ईरान में नौरोज़ के मौक़े पर कई दिन की सरकारी छुट्टी होती है। (MAQ/N)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स