ब्रिटेन को ईरान की दो टूक, अमरीका सारे प्रतिबंधों को ख़त्म करे तभी...
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि ब्रिटिश विदेशमंत्री से टेलीफ़ोनी वार्ता में संयुक्त परमाणु समझौते पर प्रतिबद्ध रहने के बारे में सहमति हुई है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटिश विदेशमंत्री डोमेनिक राब से टेलीफ़ोनी वार्ता में संयुक्त परमाणु समझौते पर प्रतिबद्ध रहने के बारे में विचार विमर्श हुआ है।
विदेशमंत्री ने कहा कि ब्रिटिश विदेशमंत्री से खुलकर कह दिया गया है कि संयुक्त परमाणु समझौते में वापसी के लिए अमरीका को ईरान के विरुद्ध सारे प्रतिबंधों को ख़त्म करना होगा।
उन्होंने कहा कि ब्रिटिश विदेशमंत्री से द्विपक्षीय मुद्दों के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
ज्ञात रहे कि परमाणु समझौते पर 2015 में ईरान और गुट 5+1 ने हस्ताक्षर किए और जनवरी 2016 में उस पर अमल शुरु हुआ किन्तु अमरीका मई 2018 में इस समझौते से एकपक्षीय रूप से निकल गया। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए