अमरीका को ईरान ने उसी के शब्दों में दिया करारा जवाब...
(last modified Tue, 08 Jun 2021 02:06:24 GMT )
Jun ०८, २०२१ ०७:३६ Asia/Kolkata
  • अमरीका को ईरान ने उसी के शब्दों में दिया करारा जवाब...

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने अमरीकी समकक्ष के दावे के बारे में जिसमें उन्होंने कहा था कि यह पता नहीं है कि ईरान परमाणु समझौते में वापसी की रुचि या तैयारी रखता है, जवाब दिया है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, जवाद ज़रीफ़ ने परमाणु समझौते को शुरु करने के बारे में आवश्यक कार्यवाही के बारे में अमरीकी विदेशमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अमरीकी विदेशमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि अमरीकी सरकार, पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प और उनके विदेशमंत्री माइक पोम्पियो की नीतियों को छोड़ने को तैयार हैं या नहीं।

विदेशमंत्री का कहना था कि अभी तक पता नहीं चल सका है कि क्या अमरीकी राष्ट्रपति और ब्लैंकिन, ट्रम्प और माइक पोम्पियो की अधिक से अधिक दबाव की नीति को छोड़ने और मोलभाव करने के लिए अधिक दबाव के हथकंडे के रूप में आर्थिक आतंकवाद से लाभ उठाने को रोकेंगे या नहीं।

उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु समझौते पर प्रतिबद्ध है और काफ़ी है कि अनुच्छेद 36 का अध्ययन करें, अभी बदलने का समय है। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स