Feb ०९, २०२३ १८:१३ Asia/Kolkata
  • बग़दाद में तेहरान और रियाज़ की वार्ता का नया दौर जल्द ही

इराक़ के प्रधानमंत्री का कहना है कि ईरान और सऊदी अरब के बीच वार्ता का नया दौरा जल्द ही बग़दाद में आयोजित होगा।

सऊदी अरब ने 3 जनवरी 2016 को तेहरान और मशहद नगरों में सऊदी अरब के दूतावास और काउंसलेट पर कुछ लोगों के हमले को बहाना बनाकर ईरान से अपने डिप्लोमैटिक संबंध ख़त्म कर लिए थे।

अब तक दोनों देशों के बीच बग़दाद में वार्ता के पांच दौर हो चुके हैं।

इराक़ के प्रधानमंत्री मुहम्मद शेयाअ अलसूदानी ने गुरुवार को शरक़ुल अवसत अख़बार से बातचीत में बताया कि ईरान और सऊदी अरब की वार्ता का नया दौर जल्द ही बग़दाद में शुरू होगा।

उनका कहना था कि इराक़ इन दोनों देशों के बीच संबंधों को ज़रूरी समझता है क्योंकि क्षेत्र के देशों के स्टैंड अगर एक दूसरे से क़रीब होते हैं तो यह इलाक़े की शांति व स्थिरता के लिए अच्छा है।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वार्ता में भूमिका निभाने पर इराक़ को ख़ुशी है और हम उम्मीद करते हैं कि अब सुरक्षा स्तर पर होने वाली वार्ता की जगह डिप्लोमैटिक स्तर की बातचीत होगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें 

टैग्स