Mar ०१, २०२३ १८:२९ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब, कोई भी सुरक्षित नहीं, सज़ाए मौत का फ़रमान जारी करने वाले जजों पर लटकी तलावर

मानवाधिकार संगठन डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी नागरिकों की सज़ाए मौत के मामले में उनके आदेशों का पालन करने वाले 10 जजों पर मुक़द्दमा चलाने और उन्हें सज़ाए मौत देने की मांग की थी।

मानवाधिकार संगठन डॉन ने एक रिपोर्ट में बताया है कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अनुरोध पर सऊदी अरब के सरकारी वकील ने "गंभीर राजद्रोह" के लिए 10 पूर्व न्यायाधीशों के लिए मौत की सज़ा का अनुरोध किया था।

अल मयादीन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार रियाद में विशेष आपराधिक न्यायालय ने, जो सऊदी अरब में आतंकवाद के मामलों को देखता है, 16 फरवरी, 2023 को इस मामले पर अपने पहले गुप्त सत्र में बड़ी संख्या में लोगों पर राजद्रोह का आरोप लगाया था।

डॉन संगठन में फ़ार्स की खाड़ी के निदेशक अब्दुल्लाह अलावद ने कहा कि इन न्यायाधीशों के ख़िलाफ भयानक आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना था कि इन न्यायाधीशों में से कई ने सऊदी क्राउन प्रिंस के अनुरोध पर सऊदी नागरिकों के ख़िलाफ़ कठोर दंड सुनाएं हैं और इससे पता चलता है कि सऊदी अरब में कोई भी सुरक्षित नहीं है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स