Feb २०, २०२४ १२:१४ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश से सऊदी अरब जाने वाली उड़ान की कराची में अपात लैंडिंग

बांग्लादेश की राजधानी ढाका से सऊदी अरब के शहर रियाज़ जाने वाली सऊदी एयरलाइन की उड़ान ने पाकिस्तान के शहर कराची में अपात लैंडिंग की।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार लैंडिंग के दौरान विमान में मौजूद यात्री की तबीयत बिगड़ गई और उसे कराची एयरपोर्ट पर चिकित्सा सेवा दी गई।

सऊदी एयर की उड़ान एसवी805 रात 3 बजकर 57 मिनट पर ढाका से रियाज़ के लिए रवाना हुई विमान अभी भारत की वायु सीमा में था कि विमान में यात्री की तबीयत ख़राब हो गई जिस पर पायलट ने विमान का रुख़ मुंबई की ओर मोड़ दिया लेकिन एयर ट्रैफ़िक कंट्रोलर के निर्देश पर विमान का रुख़ कराची की ओर कर दिया गया।

कराची के जेनाह एयरपोर्ट पर विमान ने सुबह साढ़े सात बजे लैंडिंग की और एयरपोर्ट पर सिविल एविएशन की मेडिकल टीम ने तत्काल यात्री को ज़रूरी मेडिकल सेवा दी।

विमान के उतरते ही डाक्टर पहुंच गए और उन्होंने विमान में सवार यात्री की जांच की ओर उसे मेडिकल एड दी जिसके बाद विमान कराची से रवाना हो गया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स