Feb २०, २०२४ १९:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान युद्ध के विस्तृत होने का इच्छुक नहीं है, सऊदी अरब दो शर्तों के पूरा होने पर इस्राईल को मान्यता दे सकता हैः रियाज़

सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने कहा है कि तेहरान और रियाज़ ने क्षेत्र की स्थिति के बारे में वार्ता की है और मेरे अनुसार ईरान क्षेत्र में युद्ध को विस्तृत किये जाने का इच्छुक नहीं है।

समाचार एजेन्सी फार्स प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के विदेशमंत्री फैसल बिन फरहान ने गत रात जर्मनी में म्यूनिख सुरक्षा बैठक के इतर कहा कि तेहरान और रियाज़ ने क्षेत्र में युद्ध को फैलने से रोकने के बारे में वार्ता की है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि ईरान युद्ध को विस्तृत करना चाहता है। सऊदी अरब के विदेशमंत्री ने गज्जा युद्ध के संबंध में भी कहा कि गज्जा में तबाही और आम नागरिकों की हत्या व नरसंहार कल्पना से परे है और इस समय हर समय से अधिक युद्ध विराम की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि गज्जा में हमें एक मानव त्रासदी का सामना है और 17 हज़ार अनाथ और 30 हज़ार से अधिक लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं और कठिन परिस्थिति में ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं और इस प्रकार की परिस्थिति में गज्जा के लोगों को सहायता नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से मानव त्रासदी दोबराबर हो गयी है।

उन्होंने इस्राईल और सऊदी अरब के मध्य संबंधों के सामान्य होने की संभावना के बारे में कहा कि दो शर्तों के साथ सऊदी अरब इस्राईल को मान्यता दे सकता है पहली शर्त युद्ध विराम और इस्राईली सैनिकों का निष्कासन है और दूसरी शर्त फिलिस्तीनी देश का गठन है। उन्होंने कहा कि इन दोनों शर्तों के पूरा हुए बिना संबंधों के सामान्य किये जाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। MM  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स