Mar ०३, २०२३ १९:२४ Asia/Kolkata
  • इराक़ को तबाह करना चाहता है अमरीकाः आयतुल्लाह मूसवी

आयतुल्लाह यासीन अलमूसवी ने कहा है कि अमरीका पूरी तरह से इराक़ को नष्ट करना चाहता है।

इराक के वरिष्ठ धर्मगुरूओं में से एक आयतुल्ला सैयद यासीन अलमूसवी कहते हैं कि इराक़ियों के बीच मतभेद पैदा करके अमरीका पिछले दो दशकों से इस देश को नुक़सान पहुंचा रहा है।  उन्होंने कहा कि अनैतिकता को फैलाकर आर्थिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए वह इराक़ के पीछे पड़ा हुआ है।  बग़दाद के इमामे जुमा ने कहा कि इराक़ियों को चाहिए कि वे राष्ट्रीय हितों पर अपने निजी हितों को अनदेखा करें।

अलमूसवी ने कहा कि मध्यपूर्व, अफ्रीका महाद्वीप, एशिया और यूरोप में जो परिवर्तन हो रहे हैं वे सारे के सारे एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।  उन्होंने कहा कि जब हम यह जानना चाहे कि इराक़ में क्या हो रहा है तो हमको अपने ध्यान को विश्व के सारे ही परिवर्तनों पर अपना ध्यान केन्द्रित करना होगा। 

बग़दाद के इमामे जुमा ने कहा कि हालांकि अमरीका, एक प्रकार से इराक़ को बर्बाद करने के प्रयास कर रहा है किंतु विश्व स्तर पर कुछ एसी घटनाएं घट रही हैं जिनसे पता चलता है कि अमरीका अब एक महाशक्ति नहीं रह गया है जैसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर डाॅलर के मूल्य में उतार-चढाव, इराक़ की संपत्ति को सीज़ किया जाना, सीरिया के प्राकृतिक स्रोतों को लूटना और फ्रांस की खाड़ी के कुछ तटवर्ती देशों का रूस की ओर झुकाव आदि।  यह बातें बताती हैं कि अमरीका अब महाशक्ति नहीं रहा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स