Mar २९, २०२३ १६:०२ Asia/Kolkata
  • इस्राईली मंत्री को जेहादे इस्लामी का मुंहतोड़ जवाब, फ़िलिस्तीनियों को हथियारों से करेंगे लैस

फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुट जेहादे इस्लामी ने चरमपंथी ज़ायोनी मंत्री की योजना के मुक़ाबले में सभी फ़िलिस्तीनियों को सशस्त्र करने की योजना प्रस्तुत की है।

राय अलयौम की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेहादे इस्लामी आंदोलन ने इस्राईल के आंतरिक सुरक्षा के मामलों के मंत्री इतमार बिन गुएर की अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में बसने वालों को हथियार देने की योजना के मुक़ाबले में सभी फ़िलिस्तीनियों को हथियार देने की योजना पेश की है।

रिपोर्ट के अनुसार जिहादे इस्लामी ने कहा है कि ज़ायोनी शासन ने वेस्ट बैंक में बसने वालों को हथियार देना शुरू कर दिया है, जिसके अनुसार सभी बस्तियों के निवासियों को व्यक्तिगत सुरक्षा और बड़ी मात्रा में गोलियों और स्वचालित हथियारों से लैस किया जा रहा है तथा उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

जिहादे इस्लामी ने कहा है कि ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों को हथियार देने की योजना का एकमात्र जवाब सभी फ़िलिस्तीनियों को हथियार वितरित करना है ताकि वे अपनी रक्षा कर सकें। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स