Apr १०, २०२३ ०९:५७ Asia/Kolkata
  • इस्राईल के सिंचाई और पोस्ट नेटवर्क पर बड़ा साइबर हमला

कुछ ज़ायोनी सूत्रों ने इस्राईली क्षेत्रों के उत्तर में कृषि सिंचाई और पोस्ट नेटवर्क पर साइबर हमले की सूचना दी है।

ज़ायोनी सूत्रों ने "अपर जलील" क्षेत्र में कृषि भूमि के सिंचाई नेटवर्क और इस्राईल के उत्तर में "ऐन ख़रूद" बस्ती के पोस्ट नेटवर्क साइबर हमले की सूचना दी है।

कुछ सूत्रों का दावा है कि ज़ायोनी शासन के सिंचाई नेटवर्क पर हालिया साइबर हमला सूर और दक्षिणी लेबनान पर ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों के हालिया हमले के दौरान लेबनान के सिंचाई नेटवर्क को हुई क्षति के जवाब में किया गया है।

अरब-48 वेब साइट की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली मीडिया ने रविवार को बताया कि हैकर्स ने लिखा कि तुम हैक हो चुके हो, ताकि इस्राईल तबाह हो जाए।

पिछले कुछ दिनों में कुछ लेबनानी सूत्रों ने फ़िलिस्तीनी शरणार्थी शिविर अल-रशीदिया के आसपास क़ास्मिया रासुल ऐन की सिंचाई नेटवर्क को नुकसान पहुंचने की हवाई तस्वीरें प्रकाशित कीं और दावा किया कि ज़ायोनी शासन ने शुक्रवार सुबह लितानी रिवर नेश्नल प्रोजेक्ट पर जानबूझकर हमला किया ताकि इस नदी के जल प्रवाह को इस्राईली क्षेत्रों की ओर मोड़ सके।

लितानी नदी दक्षिणी लेबनान और इस्राईल के उत्तर में आवासीय क्षेत्रों के लिए पीने के पानी के सबसे महत्वपूर्ण स्रोतों में से एक है। साइबर हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी समूह ने नहीं ली है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स