Apr ३०, २०२३ १७:३२ Asia/Kolkata
  • यमनी सेना ने 8 साल बाद पूर्व सरकार के वरिष्ठ कमान्डर को रिहा कर दिया

यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह ने बताया है कि उसने त्यागपत्र दे चुकी सरकार और सऊदी समर्थित एक सैन्य कमांडर को 8 साल बाद रिहा कर दिया है।

मिडिल ईस्ट न्यूज़ ने अंसारुल्लाह आंदोलन के हवाले से बताया कि अंसारुल्लाह के प्रमुख सैयद बदरुद्दीन अब्दुल मलिक अल-हूसी ने पूर्व की त्यागपत्र दे चुकी सरकार के एक शीर्ष कमांडर फ़ैसल रजब को रिहा करने का आदेश दिया है।

स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व सऊदी समर्थित त्यागपत्र दे चुकी सरकार के इस सैन्य कमांडर को 8 साल बाद रिहा किया गया है।

अंसारुल्लाह सरकार के प्रधान मंत्री अब्दुल अज़ीज़ सालेह बिन हेब्तूर ने कहा है कि उन्होंने अबयन, शबवा और अल बैज़ा प्रांतों के कबीलों से मुलाकात की है और उन्हें अब्दुल मलिक अलहूसी के आदेश के अनुसार फ़ैसल रजब को रिहा करने के फ़ैसले की जानकारी दी ।

रिपोर्ट के अनुसार बिन हेब्तूर ने जनांदोलन अंसारुल्लाह के प्रमुख अब्दुल मलिक अल-हूसी और अंसारुल्लाह के राजनीतिक विभाग के प्रमुख महदी अल-मश्शात की ओर से क़बीलों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया  और ब्रिटिश साम्राज्य के ख़िलाफ अबयन प्रांत के सशस्त्र संघर्ष, क्रांति के सभी चरणों में उनके बलिदान की सराहना की। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स