Jun ०५, २०२३ १२:४७ Asia/Kolkata
  • इराक़ में अमरीका का गंदा खेल, क्या दाइश को ज़िंदा करने की है योजना

अमरीका, इराक़ के अंबार प्रांत में 3 नए सैन्य ठिकानों के निर्माण का फ़ैसला करके वाशिंग्टन इराक़ में अतिग्रहण की अपनी नीति को जारी रखना चाहता है।

अल-मलूमा की रिपोर्ट के अनुसार, शीया समन्वय समिति के एक नेता जब्बार औदा ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने इराक़ और सीरिया की सीमाओं पर तीन अन्य सैन्य ठिकाने बनाने की योजना बनाई है।

शिया समन्वय समिति के नेता जब्बार औदा ने कहा कि अमेरिकी, इराक और सीरिया की सीमाओं पर तीन अन्य सैन्य ठिकानों का निर्माण करने का इरादा रखते हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका, सीमाओं के पास स्थित सशस्त्र आतंकवादी गुटों का समर्थन कर रहा है और सशस्त्र गुट इस क्षेत्र को क्षेत्रीय संघर्षों के मैदान में बदलना चाहते हैं।

समन्वय समिति के प्रमुख ने इस बात पर ज़ोर दिया कि पश्चिमी अंबार ऐनुअल-असद बेस में अमेरिकी सेना कुछ हफ़्ते पहले से तीन नए सैन्य ठिकाने बना रही है और यह आतंकवादियों की घुसपैठ वाले क्षेत्रों से बहुत निकट है।

जब्बार औदा ने बताया कि अमेरिकी सेना की कोई भी नई तैनाती संदिग्ध है। उनका कहना था कि यह स्पष्ट है कि अमेरिका, इराक़ को मज़बूत होता नहीं देखना चाहता।

उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसकी सेनाओं पर कोई भी भरोसा नहीं करता। उनका कहना था कि अमरीकी सेनाएं अपने हितों के लिए क्षेत्र की सुरक्षा को ख़राब करने में संकोच नहीं करतीं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स