Jun २०, २०२३ १७:०१ Asia/Kolkata
  • ज़्याद नख़ाला का बड़ा बयान, जंग के बाद ईरान का दौरा किया था

फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी संगठन के प्रमुख ज़्याद नख़ाला ने अलआलम चैनल से बात करते हुए कहा कि ज़ायोनी शासन के साथ हाल ही में जंग के बाद उन्होंने ईरान का दौरा करके अलक़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख से भी मुलाक़ात की।

इस मुलाक़ात के दौरान हमास के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उनका कहना था कि अगले दिनों में और भी फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ता गुट के अधिकारी तेहरान का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि ईरान का मक़सद इस्राईल को यह संदेश देना है कि वह मुश्किल घड़ी में फ़िलिस्तीनी जनता को कदापि नहीं छोड़ेगा, इस्राईल जेहादे इस्लामी को निशाना बनाना चाहता है।  

ज़्याद नख़ाला का कहना था कि संगठन के तीन अधिकारियों को इसी मक़सद से शहीद कर दिया गया लेकिन जेहादे इस्लामी ने इस्राईल को कड़ा जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि कमान्डरों की शहादत कभी भी प्रतिरोध को कमज़ोर नहीं कर सकती, शहादत हमें और भी मज़बूत बनाती है, हमारे दुश्मन इस सच्चाई को समझ नहीं सकते, शहादत हमारी ज़िंदगी का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि ज़ायोनी शासन फ़िलिस्तीन में निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाती है।  फ़िलिस्तीनी जनता ने हालात से घबराए बिना हमेशा मैदान में डटे रहे, हमने इस्राईलियों को शरणस्थलियों में छुपने पर मजबूर किया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स