Jun २०, २०२३ १७:१७ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन के जेहादी संगठनों ने अपनी ताक़त का लोहा मानवा लिया

जेहादे इस्लामी के नेता ख़ालिद बत्श ने कहा कि इस्राईल प्रतिरोध की शक्ति की अनदेखी कर रहा है लेकिन जेहादी संगठनों ने एक बार फिर अपनी शक्ति का लोहा मनवा लिया है।

उन्होंने अलमयादीन से बात करते हुए जेहादे इस्लामी संगठन के अधिकारियों की तेहरान यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि तेहरान में हमास के नेताओं से भी वार्ताएं हुईं और आगे भी मुलाक़ातों की उम्मीदें हैं।

उनका कहना था कि फ़िलिस्तीनी नेताओं के तेहरान दौरे से स्पष्ट होता है कि ईरान, अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस में ज़ायोनी बस्तियों के निवासियों और वेस्ट बैंक पर इस्राईल के हमलों के विरुद्ध हमारे साथ है। उनका कहना था कि हमें विश्वास है कि इस्राईल, ईरान पर हमले का साहस नहीं करेगा और अगर ईरान पर हमले की ग़लती भी की तो ज़ायोनियों की जान ख़तरे में पड़ जाएगी।

जेहादे इस्लामी के नेता ने कहा कि वेस्ट बैंक में ज़ायोनियों के साथ तनाव जारी है, झड़पें और तेज़ होने की स्थिति में इस्राई" के साथ एक और जंग शुरु हो सकती है, इस युद्ध में सारे प्रतिरोधकर्ता गुट एकजुट होकर ज़ायोनियों का मुक़ाबला करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस्राईल के साथ जंग दूर नहीं है, निकट भविष्य में युद्ध हो सकता है, भविष्य की जंग विभिन्न प्रकार की होगी, हम नये चरण में दाख़िल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स