Jul १८, २०२३ १४:२६ Asia/Kolkata
  • अर्दोग़ान और बिन सलमान की हुई मुलाक़ात, ड्रोन सौदे पर किए हस्ताक्षर

तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान ने पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के दौरान सऊदी अरब को तुर्किए निर्मित ड्रोन की आपूर्ति करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान पश्चिमी एशिया की अपनी यात्रा के दौरान सऊदी अरब पहुंचे, जहां जेद्दा में सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने उनका स्वागत किया। इस मौक़े पर दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग और हित के विषयों पर चर्चा हुई। तुर्किए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्दोग़ान की यात्रा के परिणामस्वरूप, अनुमान लगाया गया है कि तुर्किए में 50 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा, जिसमें से 40 बिलियन डॉलर संयुक्त अरब इमारात के साथ हस्ताक्षर किए जाएंगे, जबकि शेष 10 अरब डॉलर का निवेश अन्य देशों के साथ किया जाएगा।

तुर्किए के राष्ट्रपति अर्दोग़ान का स्वागत करते हुए सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान।

जेद्दा में आले सऊद शासन के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ रजब तय्यब अर्दोगान की बैठक के दौरान बायकर डिफेंस कंपनी द्वारा निर्मित ड्रोन और अन्य रक्षा उत्पादों के सहयोग और आपूर्ति के क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। तुर्किए के राष्ट्रपति सऊदी अरब की यात्रा के बाद क़तर और संयुक्त अरब इमारात का भी दौरा करेंगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स