Jul १९, २०२३ ०९:०२ Asia/Kolkata
  •  अरब इमारात ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा हैः मोहम्मद बिन सल्मान

समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जरनल ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सल्मान और बिन ज़ाएद के मध्य मतभेदों का रहस्योद्घाटन किया है और सऊदी क्राउन प्रिंस के हवाले से लिखा है कि इमारात ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जरनल ने लिखा है कि सऊदी क्राउन प्रिंस ने पिछले दिसंबर महीने में रियाज़ में घरेलू पत्रकारों को इकट्ठा करके कहा था कि संयुक्त अरब इमारात ने कई दशकों से हमारी पीठ में छुरा घोंपा है और वे देखेंगे कि हम उनके लिए क्या करते हैं।

समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जरनल के अनुसार मोहम्मद बिन सल्मान और संयुक्त अरब इमारात के शासक के मध्य मतभेद अधिक हो गये हैं और यह इस बात का सूचक है कि तेल की अंतरराष्ट्रीय मंडी में सऊदी अरब और अरब इमारात के बीच प्रतिस्पर्धा आरंभ हो गयी है।

इसी प्रकार समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जरनल ने लिखा कि अमेरिकी अधिकारियों ने एलान किया है कि फार्स खाड़ी के इन दो अरब देशों के मध्य प्रतिस्पर्धा से यमन के आठ वर्षीय युद्ध को समाप्त करना और इस्लामी देशों और इस्राईल के मध्य कूटनयिक संबंधों का विस्तार कठिन हो जायेगा। इसी प्रकार अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट में जो बाइडेन के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से एलान किया गया है कि मोहम्मद बिन ज़ाएद और मोहम्मद बिन सल्मान दोनों सत्ता के बहुत भूखे हैं और दोनों क्षेत्र का मुख्य खिलाड़ी बनना चाहते हैं।

इसी प्रकार वॉल स्ट्रीट जरनल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यमन में सऊदी अरब और संयुक्त अरब इमारात दोनों के अलग- अलग हित हैं जिसकी वजह से यमन में युद्ध को समाप्त करना कठिन हो गया है। इस अमेरिकी समाचार पत्र ने लिखा कि मोहम्मद बिन सल्मान तकनीकी केन्द्र उत्पन्न करके, पर्यटकों को आकर्षित करके और लोजिस्टिक केन्द्रों में विस्तार करके मध्यपूर्व में व्यापारिक केन्द्र के रूप में अरब इमारात से प्रतिस्पर्धा करना चाहते है।

इसी प्रकार इस समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मोहम्मद बिन ज़ायेद ने सऊदी क्राउन प्रिंस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने तेल प्रतिष्ठानों के माध्यम से सीमा से अधिक रूस से निकट कर लिया है और अरब इमारात से सलाह- मशवेरा किये बिना इस्लामी गणतंत्र ईरान से समझौता कर रहे हैं। MM 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स