Aug ११, २०२३ १२:३७ Asia/Kolkata
  • यमन के रक्षामंत्री ने पश्चिम को सचेत कर दिया, अगर...

यमन की नेश्नल साल्वेशन सरकार के रक्षा मंत्री ने कहा कि पश्चिमी शक्तियों को यमन के संप्रभु मामलों में हस्तक्षेप करने या इस देश के क्षेत्रीय जल पर अपना प्रभाव डालने का कोई अधिकार नहीं है।

सोमवार 7 अगस्त को अमेरिकी नौसेना के पांचवें बेड़े ने यमन के पश्चिम में लाल सागर में तीन हजार से अधिक अमेरिकी नाविकों और सैनिकों के पहुंचने का एलान किया था।

अल-मसीरा चैनल के अनुसार, यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार के रक्षा मंत्री मोहम्मद नासिर अल-आतेफी ने यमनी नौसेना बलों की कमान की बैठक में नौसेनिकों की युद्ध की तैयारी का आदेश दिया ताकि उन्हें समुद्री संप्रभुता की रक्षा के लिए मिशन चलाने में सक्षम बनाया जा सके।

अल-आतेफी ने कहा कि यमन अपनी रक्षा के लिए एक स्ट्राइक फ़ोर्स से संपन्न होने और उन उपकरणों और तरीकों के साथ अधिक दृढ़ और प्रभावी होने की कोशिश कर रहा है जो यमन के संपूर्ण क्षेत्रीय जल पर समुद्री संप्रभुता को मज़बूत बनाने की गारंटी देते हैं।

यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार के रक्षा मंत्री ने कहा कि लाल सागर के दक्षिण से लेकर अरब सागर तक यमन के भूगोल के कारण, महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक मजबूत सैन्य वास्तविकता के लिए नौसेनिकों के आधुनिकीकरण की आवश्यकता है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स