Jan १५, २०२४ ०८:२६ Asia/Kolkata
  • अमरीका का दावा, यमन से उसके युद्धपोत पर हुआ हमला

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने लाल सागर में लैबोन डिस्ट्रायर पर यमन की ओर से दाग़ी गई एक मिसाइल को इन्टरसेप्ट करने का दावा किया है।

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, यूएस सेंट्रल कमांड सेंटकॉम ने सोमवार सुबह घोषणा की कि उसने एक मिसाइल को इन्टरसेप्ट किया जो लाल सागर के दक्षिण में अमेरिकी डिस्ट्रायर लाबोन की ओर यमनी सेना के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से दाग़ी गई थी।

सेंटकॉम के मुताबिक, यह घटना कल रविवार की है और अमेरिकी लड़ाकू विमान ने दागी गई क्रूज़ मिसाइल को रोक लिया और लक्ष्य पर पहुंचने से पहले ही उसे नष्ट कर दिया।

इस अमेरिकी दावे की अभी तक यमनी सरकार और सेना ने पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

27 अक्तूबर को ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईल के ज़मीनी हमले के बाद से, फ़िलिस्तीनियों और ग़ज़्ज़ा के प्रतिरोध के समर्थन में, सनआ में स्थित यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार ने घोषणा की कि इस्राईल के समुद्री जहाज़ों और इस्राईल की बंदरगाह जाने वाले हर समुद्री जहाज़ को निशाना बनाया जाएगा जो लाल सागर से गुजरेंगे और यदि ये जहाज चेतावनियों का जवाब नहीं देते हैं, तो उन पर हमला किया जाएगा।

यमन के अंसारुल्लाह के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित करने के बाद अमेरिका और इंग्लैंड ने पिछले शुक्रवार और शनिवार को सनआ, सादा, हुदैदा और तइज़ जैसे यमन के कई प्रांतों में टारगेटेड हमले किए गये। दूसरा हमला अकेले अमेरिका ने किया जिसमें कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।

यमन के अंसारुल्लाह के नेताओं और मेहदी अल-मश्शात सहित राष्ट्रीय मुक्ति सरकार के अधिकारियों ने घोषणा की कि ये अमेरिकी और ब्रिटिश हमले ग़ज़्ज़ा के समर्थन में यमन के ज़ायोनी विरोधी अभियानों को नहीं रोकेंगे। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स