Aug १३, २०२३ १७:४७ Asia/Kolkata
  • अमरीका और यमन के बीच टकराव की आशंका बढ़ी, यमन ने अमरीका को दे दी खुली धमकी

रेड सी में अमरीकी नौसेना के आने के बाद सनआ सरकार ने एलान किया है कि वह अतिग्रहणकारी सैनिकों का मुक़ाबला करने के लिए तैयार है।

अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सनआ सरकार ने अपने बयान में बल दिया है कि यमन की सशस्त्र सेनाएं और नेवी, यमन के तट और बाबुल मंदब में मौजूद अमरीकी सैनिकों का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं।

यमन की सरकार ने अमरीकी अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सैनिकों की उपस्थिति को यमन की संप्रभुता का उल्लंघन और अंतर्राष्ट्रीय यमनों का हनन क़रार दिया।

यमनी सरकार ने अपने बयान में कहा है कि यमनी नेवी देश के तटवर्ती क्षेत्रों और पानियों तथा स्ट्राटैजिक महत्व के बाबुल मंदब में दुश्मन का मुक़ाबला कर सकती है।

बयान में कहा गया है कि अमरीकी सेना की यमन के जल क्षेत्रों और इसके बाद द्वीपों में उपस्थिति और दुनिया के लिए विध्वंसक साबित होगी। बयान में कहा गया है कि 2015 से जारी घेराव, यमनी राष्ट्र के विरुद्ध वाशिंग्टन की कार्यवाहियों का परिणाम हैं।

यमनी सरकार के बयान में कहा गया है कि अमरीकी सेना, यमन के जल क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का जो बहाना बना रही है वह झूठ और दुनिया की जनता को धोखा देने के लिए है और अमरीकी व इस्राईली सेनाओं की रेड सी में उपस्थिति अंतर्राष्ट्रीय जहाज़रानी के लिए ख़तरनाक है। (AK)  

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स