Dec १८, २०२३ १६:५३ Asia/Kolkata
  • ज़ुल्म करके ज़ालिम थक गया पर मज़लूमों का हौसला अभी भी बुलंद है, ज़ायोनी मीडिया का दावा थक चुका है इस्राईल!

हिब्रू भाषा के एक मीडिया ने ज़ायोनी सूत्रों के हवाले से बताया है कि तमाम दबावों के बावजूद, हमास बातचीत फिर से शुरू करने के संबंध में अपनी पूर्व शर्त पर ज़ोर दे रहा है।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, अवैध आतंकी इस्राईली शासन के एक समाचार पत्र ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी प्रकाशित की है कि हालांकि इस्राईल को अभी भी हमास नेताओं को अपनी पूर्व शर्तों को कम करने के लिए मनाने के अपने दबाव में सफल होने की उम्मीद है,  लेकिन हमास ने अपनी स्थिति नहीं बदली है और यह संभावना है कि आगे भी वह इसमें कोई भी परिवर्तन न करे। रिपोर्ट तैयार करने वाले एरियल कहना ने कहा है कि इस्राईल को यह विश्वास था कि क़तर हमास पर क़ैदियों को लेकर नए समझौते को स्वीकार करने के लिए दबाव डाल सकता है, लेकिन प्राप्त ताज़ा जानकारी मिलने तक यह निराशाजनक रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ज़ायोनी शासन की कुख्यात जासूसी एजेंसी मूसाद के प्रमुख डेविड बार्निया आने वाले दिनों में क़तर और अमेरिका के अधिकारियों के साथ और बैठकें कर सकते हैं, जिसका लक्ष्य उस बिंदु तक पहुंचना है जहां ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के बंधकों को वापस लाने के प्रयास किए जा सकें। ज़ायोनी समाचार पत्र का कहना है कि तेलअवीव की नज़र आज पूरी तरह क़तर पर टिकी हुई है कि वह किसी भी तरह से हमास को मना ले। लेकिन अब तक इन प्रयासों पर हमास की प्रतिक्रिया पूरी तरह से नकारात्मक रही है। जिससे यह कहा जा सकता है कि इस्राईल सत्तर दिनों से अधिक समय से ग़ज़्ज़ा पर भीषण बमबारी कर रहा है लेकिन उसके इन हमलों को हमास और ग़ज़्ज़ा वासियों के हौसले पर कोई भी असर नहीं पड़ा है। जबकि आतंकी इस्राईली सैनिक इस युद्ध से थक चुके हैं। (RZ)  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।   

टैग्स