Jan १४, २०२४ १८:२२ Asia/Kolkata
  • इराक़ में अमरीकी सैनिकों का टिकना हुआ मुश्किल, की भी बोरिया बिस्तरा बंध सकता है

इराकी संसद ने एक बार फिर देश से विदेशी सैनिकों के निष्कासन पर बल दिया है और कहा है कि यह फैसला अटल है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, इराक़ के उप संसद सभापति मोहसिन अल-मंदलावी ने शनिवार को देश के संसद सत्र की शुरुआत में कहा कि इराक़ी संसद के प्रस्ताव में देश में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति को समाप्त करना है और यह एक सैद्धांतिक और स्थिर निर्णय है जिसे राष्ट्र ने स्वीकार किया है।

उनका कहना है कि इस फ़ैसले को इराक़ी सरकार और जनता का समर्थन हासिल है और यह फ़ैसला कभी भी नहीं बदलेगा।

अपने बयान में इराक़ के उप संसदपति ने इस प्रधान मंत्री से इस प्रस्ताव को लागू करने और आतंकवादी गुटों के खिलाफ लड़ने के लिए इराक़ी सुरक्षा बलों की क्षमताओं और शक्तियों को विकसित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

जनवरी 2020 में, अमेरिकी आतंकवादियों द्वारा बग़दाद में आईआरजीसी की कुद्स फोर्स के कमांडर शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी और इराकी पॉपुलर मोबिलाइजेशन ऑर्गनाइजेशन के पूर्व डिप्टी अबू महदी अल-मुहंदिस की हत्या के बाद, इराकी संसद में एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें इस देश की सरकार से इराक़ से विदेशी सैनिकों के निष्कासन और अमेरिका के साथ सुरक्षा समझौते को रद्द करने की मांग की गई थी।

इराक़ से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए इराकी सरकार के अनुरोध के बावजूद, वाशिंगटन ने घोषणा की कि अमेरिका की इराक़ से निकलने की कोई योजना नहीं है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स