Jan ३१, २०२४ १३:५९ Asia/Kolkata
  • क़तर के विदेश मंत्री का बड़ा बयान, ग़ज़्ज़ा युद्ध वार्ता में प्रगति के दिए संकेत

क़तर के विदेश मंत्री "अब्दुर्रहमान आले सानी" ने कहा है कि क़ैदियों की अदला-बदली के संबंध में हमास और ज़ायोनी सरकार के बीच वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।

समाचार चैनल अलजज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक़, क़तर के विदेश मंत्री "अब्दुर्रहमान आले सानी" ने क़ैदियों की अदला-बदली को लेकर हमास और ज़ायोनी सरकार के बीच बातचीत में हुई प्रगति का ज़िक्र किया और कहा कि ग़ज़्ज़ा में स्थायी युद्धविराम स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने ग़ज़्ज़ा युद्ध के पक्षों से युद्धविराम स्थापित करने का प्रयास करने की भी अपील की।

क़तर के विदेश मंत्री "अब्दुर्रहमान आले सानी" ने कहा कि क़ैदियों की अदला-बदली को लेकर हमास और ज़ायोनी सरकार के बीच बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि क़ैदियों की अदला-बदली और युद्धविराम तुरंत लागू हो जाएगा। लेकिन इसके लागू होने की उम्मीद ज़रूर है। इस बीच ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि ग़ज़्ज़ा युद्ध के दोनों पक्ष प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं। अब्दुर्रहमान आले सानी ने कहा कि क़तर क़ैदियों की अदला-बदली के साथ-साथ युद्धविराम की स्थापना और ग़ज़्ज़ा पर जारी बमबारी की वजह से होने वाले नरसंहार को रोकने के लिए एक सूत्रधार के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स