Mar १०, २०२४ २०:१५ Asia/Kolkata
  • महिला दिवस और ग़ज़्ज़ा की महिलाओं की दयनीय हालत, संरा भी चीख़ पड़ा

संयुक्त राष्ट्र संघ में महिलाओं के मामलों की कार्यकारी निदेशक ने कहा कि पिछले पांच महीनों में ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन की सेना के हमलों में 9000 से अधिक महिलाएं शहीद हो चुकी हैं।

उन्होंने इसी के साथ ग़ज़्ज़ा में तत्काल युद्धविराम और मानवीय सहायता की आवश्यकता पर भी ज़ोर दिया और कहा कि सभी पीड़ितों के लिए न्याय के बिना ग़ज़्ज़ा में शांति संभव नहीं है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ की फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए राहत और रोज़गार एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने घोषणा की कि ग़ज़्ज़ा पट्टी में हर दिन औसतन 63 महिलाएं शहीद हो रही हैं।

7  अक्टूबर, 2023 से ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी शासन सेना के हमलों में लगभग 31 हज़ार फ़िलिस्तीनी शहीद हुए और 72 हज़ार से अधिक घायल हुए जिनमें से 72 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फ़िलिस्तीनी महिला शहीदों की संख्या 9 हज़ार से अधिक हो गई हैं और संयुक्त राष्ट्र संघ में महिला मामलों की कार्यकारी निदेशक ने कहा कि पिछले पांच महीनों के दौरान ग़ज़्ज़ा पट्टी पर ज़ायोनी सेना के हमलों में 9 हज़ार से अधिक महिलाएं शहीद हुई हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

 

टैग्स