इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता द्वारा तेहरान इंटरनेश्नल बुक फेयर में बिताए गए तीन घंटे, तस्वीरें
(last modified 2024-05-13T11:51:27+00:00 )
May १३, २०२४ १७:२१ Asia/Kolkata
  • इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता द्वारा तेहरान इंटरनेश्नल बुक फेयर में बिताए तीन घंटे
    इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता द्वारा तेहरान इंटरनेश्नल बुक फेयर में बिताए तीन घंटे

पार्सटुडेः इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता इमाम ख़ामेनेई ने सोमवार की सुबह 35वें तेहरान इंटरनेश्नल बुक फेयर का दौरा किया और 3 घंटे तक विभिन्न बुक स्टॉलों पर समय बीताया।

इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाहिल उज़मा इमाम ख़ामेनेई ने 35वें तेहरान इंटरनेश्नल बुक फेयर के अपने दौरे के दौरान वहां मौजूद प्रकाशकों, लेखकों और पुस्तक स्टालों के मालिकों के साथ बातचीत की और साथ ही प्रकाशन की ख़बरों और पुस्तक बाज़ार की स्थिति के साथ-साथ प्रदर्शनी की ऐक्सेप्टन्स के स्तर के बारे में बारीक़ी से जानकारी ली।

ईरान में किताबों और पढ़ने की स्थिति पिछले कुछ दशकों में इमाम ख़ामेनेई की चिंताओं में से एक रही है, यह चिंता किताबों में उनकी रुचि और समाज में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के कारण है। कई साल पहले, इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता ने तेहरान इंटरनेश्नल बुक फेयर के अपने दौरे के दौरान कहा था कि हमारे लोगों को आज की तुलना में अधिक किताबों से लगाव दिलचस्पी पैदा करें। पढ़ना एक ऐसी चीज़ है जो एक राष्ट्र के लिए एक कर्तव्य है, यह अनिवार्य एवं आवश्यक है।

"आइए पढ़ें और निर्माण करें" नारे के साथ 35वां तेहरान अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला बुधवार, 8 मई को तेहरान के इमाम ख़ुमैनी (र.ह) मुसल्ला में शुरू हुआ और शनिवार, 18 मई तक विज़िटरों के लिए खुला रहेगा।

नीचे आप 35वें तेहरान अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में इमाम ख़ामेनेई के दौरे की तस्वीरें देख सकते हैः

(RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

 

टैग्स